कांग्रेस ने पंवार और कैड़ा से विधानसभा से इस्तीफा देने के लिये कहा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 20:52 IST2021-10-29T20:52:56+5:302021-10-29T20:52:56+5:30

Congress asks Panwar and Kaida to resign from the assembly | कांग्रेस ने पंवार और कैड़ा से विधानसभा से इस्तीफा देने के लिये कहा

कांग्रेस ने पंवार और कैड़ा से विधानसभा से इस्तीफा देने के लिये कहा

देहरादून, 29 अक्टूबर कांग्रेस ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए उत्तराखंड के दो निर्दलीय विधायकों प्रीतम सिंह पंवार और राम सिंह कैडा से विधानसभा की सदस्यता से शुक्रवार को इस्तीफा देने के लिये कहा ।

धनोल्टी से विधायक पंवार और भीमताल से विधायक कैड़ा ने 2017 में बतौर निर्दलीय चुनाव जीता था लेकिन दोनों ने इसी माह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली ।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश नेगी ने कहा कि अब वे एक राजनीतिक दल में शामिल हो चुके हैं तो उन्हें लोगों के जनादेश का सम्मान करते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए ।

उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी जानकारी है अब तक न तो किसी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के सामने उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के लिए याचिका दी है और न ही उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है ।'

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'उन्हें समझना चाहिए कि विधायक के रूप में उनका बने रहना संविधान खासतौर से दल बदल कानून की भावना और प्रावधानों के प्रति असम्मान है । '

नेगी ने कहा कि भाजपा को भी इन दोनों विधायकों से तत्काल इस्तीफा देने के लिये कहना चाहिए और यह दिखाना चाहिए कि वह संविधान और लोगों की इच्छा का वास्तव में सम्मान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress asks Panwar and Kaida to resign from the assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे