कांग्रेस ने मेघालय इकाई के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये
By भाषा | Updated: December 2, 2021 00:26 IST2021-12-02T00:26:56+5:302021-12-02T00:26:56+5:30

कांग्रेस ने मेघालय इकाई के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये
नयी दिल्ली, एक दिसंबर कांग्रेस ने बुधवार को डेबोरा सी मराक और पी एन सयैम को अपनी मेघालय इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
कांग्रेस की मेघालय इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स एस. लिंगदोह द्वारा मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।
कांग्रेस ने प्रदेश में पांच सचिवों की भी नियुक्ति की है।
पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।