पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 23:21 IST2021-03-26T23:21:09+5:302021-03-26T23:21:09+5:30

Congress appointed incharge for panchayat elections | पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

लखनऊ, 26 मार्च कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए शुक्रवार को प्रभारियों की नियुक्ति की।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने यहां बताया कि प्रियंका ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान और धीरज गुर्जर को राज्य के आसन्न पंचायत चुनावों के संचालन और समन्वय के लिए प्रभारी बनाया है।

उन्होंने बताया कि पार्टी महासचिव को दोनों पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वह अगले साल होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अगले महीने होने जा रहे पंचायत चुनाव में पार्टी को कामयाबी दिलाने का लक्ष्य हासिल करेंगे।

कुमार ने बताया कि पार्टी ने फिशरमैन कांग्रेस विभाग के पूर्वी तथा पश्चिमी जोन के अध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी है। देवेंद्र निषाद पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि देवेंद्र कश्यप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress appointed incharge for panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे