कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस ने किया सीएम और डिप्टी सीएम का एलान, सुने पद मिलने पर क्या बोले डीके शिवकुमार, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2023 01:09 PM2023-05-18T13:09:25+5:302023-05-18T14:09:25+5:30

कर्नाटक डिप्टी सीएम का पद मिलने पर पहली बार मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें साथ मिलकर काम करने को कहा है। ऐसे में उन्होंने उनकी बात मान भी ली है और पद को स्वीकार भी कर लिया है।

Congress announced CM and Deputy CM Karnataka Election 2023 listen what DK Shivakumar said getting the post video | कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस ने किया सीएम और डिप्टी सीएम का एलान, सुने पद मिलने पर क्या बोले डीके शिवकुमार, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकांग्रेस ने कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम पद का एलान कर दिया है। ऐसे में डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद मिलने पर उनका बयान भी सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम लेते हुए कहा है कि हमे साथ मिलकर काम करने को कहा गया है जिसे हमने मान लिया है।

नई दिल्ली:  कर्नाटक में सियासी तस्वीर को साफ करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को ऐलान किया कि कर्नाटक की सत्ता का ताज सिद्धरमैया के सिर पर सजेगा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके  शिवकुमार नई सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बेंगलुरू में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। कई दिनों तक चली अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होने के साथ अगले लोकसभा चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे। 

शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दल भी लेंगे हिस्सा-कांग्रेस

कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20 मई को बेंगलुरु में शपथग्रहण होगा। वेणुगोपाल के मुताबिक, सिद्धरमैया और शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कि शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। सिद्धरमैया और शिवकुमार को कर्नाटक में कांग्रेस के लिए बड़ी 'पूंजी ' बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

क्या बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डीके शिवकुमार को कांग्रेस ने उन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया है। पद मिलने के बाद पहली बार मीडिया से सही से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस में सब ठीक है और आगे भी ठीक रहेगा। शिवकुमार ने आगे कहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने साथ मिलकर काम करने को कहा है और हम लोगों ने उसे मान लिया है। 

कर्नाटक का अगला सीएम कांग्रेस किसे बनाएगी, इस मुद्दे पर बोलते हुए इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा था कि "इसमें मुझे बोलने के लिए कुछ नहीं है।.....मैंने सबकुछ आला कमान पर छोड़ दिया है।.....इस मुद्दे पर आला कमान ही फैसला लेगा।" 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Congress announced CM and Deputy CM Karnataka Election 2023 listen what DK Shivakumar said getting the post video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे