लाइव न्यूज़ :

BJP को हराने के लिए MP चुनाव में कांग्रेस-सपा आ सकते हैं साथ, कमलनाथ ने खोला राज

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 24, 2018 19:29 IST

प्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से उत्तरप्रदेश चुनावों में हमारा गठबंधन पहले से था, हम उनसे मध्य प्रदेश के चुनाव में भी गठबंधन की संभावना पर बात करेंगे।

Open in App

भोपाल, 24 मईः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जहां सभी राजनीतिक पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए एकजुट हो रही हैं वहीं इस साल मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस गठबंधन कर सकती है। इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही ये समझौते किए जाएंगे।प्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से उत्तरप्रदेश चुनावों में हमारा गठबंधन पहले से था, हम उनसे मध्य प्रदेश के चुनाव में भी गठबंधन की संभावना पर बात करेंगे। कमलनाथ का ये बयान उस वक्त आया है जब समाजवादी पार्टी ने एमपी में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

उन्होंने आगे कहा कि अभी हमने चर्चा शुरू नहीं की है। मैं सबकी राय ले रहा था। क्या किया जाए, किस तरह का समझौता किया जाये। 2014 में बीजेपी को 31 फीसदी वोट मिले थे। 69 उनके खिलाफ थे। फिर भी वो इसे जनादेश कहते हैं। हम नहीं चाहते कि वोट विभाजन हो। इसके लिए चर्चाए शुरू हो रही हैं। 

उन्होंने कहा, ;कहीं राष्ट्रीय लेवल पर कहीं राज्य लेवल पर। हर राज्य में अलग हालात हैं। अब एक नये रूप से 2019 को सामने रखते हुए हम प्रदेश में भी उनके साथ चर्चा शुरू करेंगे। हम जानकारी ले रहे हैं कहां ये जरूरी है। ऐसा ना हो कि हम भी आ जायें वो भी आ जायें। केवल हम जीते वो आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैंय किस तरह का समझौता करें। क्या सीटों का क्या प्रत्याशी का। ये तरह तरह के समझौते होते हैं।'

गौरतलब है कि यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और बसपा को मात देने के लिए सपा-कांग्रेस एक साथ आ गए थे। उस दौरान प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने संभाली थी। वे अपने गठबंधन के 'प्रगति के 10 कदम' प्रतिबद्ध हैं हम' संकल्प पत्र के साथ आए थे। इस संकल्प पत्र के जरिए कहा गया था कि अगर कांग्रेस और सपा की सरकार बनती है तो 10 फैसलों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा, जिसमें फ्री स्मार्ट फोन, 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, किसानों को फसली राहत, सस्ती बिजली, एक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन, शहरी गरीबों को एक वक्त नि:शुल्क भोजन, दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख लोगों को नि:शुल्क आवास, तेज और असरदार कार्रवाई के लिये पुलिस का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य शामिल था।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :कमलनाथकांग्रेससमाजवादी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेश चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की