मोदी-शाह और योगी पर कांग्रेस करा रही ट्विटर पोल, #BJPJumlaAwards के साथ पूछे ये सवाल

By स्वाति सिंह | Updated: December 30, 2019 20:14 IST2019-12-30T20:14:39+5:302019-12-30T20:14:39+5:30

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बीजेपी के खिलाफ कई पोल चलाएं हैं। पहले पोल में कांग्रेस ने #BJPJumlaAwards पर वोटिंग के लिए कहा गया।

Congress an Twitter poll on Modi-Shah and Yogi, asked questions with #BJPJumlaAwards, as Dialogue of the year and Tyrant of the year | मोदी-शाह और योगी पर कांग्रेस करा रही ट्विटर पोल, #BJPJumlaAwards के साथ पूछे ये सवाल

कांग्रेस ने #BJPJumlaAwards पर वोटिंग के लिए कहा गया।

Highlightsकांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ कई पोल चलाएं हैं।पहले पोल में कांग्रेस ने #BJPJumlaAwards पर वोटिंग के लिए कहा गया।

साल 2019 को ख़त्म होने में बस एक ही दिन बचा है, लेकिन देश का सियासी माहौल उफान पर है। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बीजेपी के खिलाफ कई पोल चलाएं हैं। पहले पोल में कांग्रेस ने #BJPJumlaAwards पर वोटिंग के लिए कहा गया। इसके अलावा दूसरा पोल कांग्रेस ने 'साल के तानाशाह' के तौर पर चलाया है।

कांग्रेस पार्टी ने लिखा 'हम बीजेपी के कुछ बड़े बयानों के साथ वर्ष का अंत कर रहे हैं। #BJPJumlaAwards में आपका स्वागत है, मतदान करते रहें। हम विजेताओं ने नाम कल बताएंगे'। बीजेपी नेताओं के डायलॉग पर बॉलीवुड को कुछ नहीं मिला...

डायलॉग ऑफ द ईयर के नॉमिनीज..' के लिए नामांकित व्यक्ति हैं...इस पोल में पीएम मोदी (क्लाउड कवर), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (प्याज) और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को नॉमिनीज बनाया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने खराब मौसम के बावजूद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के मिशन को मंजूरी दी थी। यह विशेषज्ञों के सुझाव के विपरीत था, क्योंकि उनका (प्रधानमंत्री) का मानना था कि बादल छाये रहने के कारण भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तानी रडार के दायरे में नहीं आयेंगे।

वहीं, प्याज की बढ़ती कीमतों आसमान छू रही है। इस वर्ष संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री का बयान काफी चर्चा में रहा था।उन्होंने था 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।'

वहीं, प्रदूषण को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर लोकसभा में कहा था कि कोई भारतीय अध्ययन नहीं है जो बताता हो कि प्रदूषण से उम्र कम होती है। प्रकाश जावेड़कर ने यह भी कहा था कि ऐसी बातें कहकर डर का माहौल नहीं बनाना चाहिए।

दूसरा पोल में कांग्रेस ने लिखा 'उनकी जैकबूट्स और उनकी बंदूकें, उनकी लाठियां और उनके ट्रोल, इनमें से किस भाजपा नेता की आत्मा सबसे अत्यचारी है?  'साल के तानाशाह' के नॉमिनजी...इसमें गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को नॉमिनीज बनाया है।'

मालूम हो की नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी, दिल्ली और असम जैसे राज्यों में प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस के रवैये की काफी आलोचना हुई थी। इसी साल अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने 20 मई के अपने नए संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कवर पेज पर जगह दी थी। उन्हें 'India's Divider in Chief' यानी की 'भारत का प्रमुख विभाजनकारी' बताया था। 


 

Web Title: Congress an Twitter poll on Modi-Shah and Yogi, asked questions with #BJPJumlaAwards, as Dialogue of the year and Tyrant of the year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे