कांग्रेस का एम्स ऋषिकेश में भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:59 IST2021-11-23T20:59:20+5:302021-11-23T20:59:20+5:30

Congress alleges corruption in AIIMS Rishikesh, demands for CBI probe | कांग्रेस का एम्स ऋषिकेश में भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस का एम्स ऋषिकेश में भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

ऋषिकेश, 23 नवंबर कांग्रेस ने मंगलवार को यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सामान की खरीद और भर्तियों में बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इसकी जांच कराने की मांग की।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने 15 अप्रैल, 2020 का एक ई-वे बिल भी पेश किया जिसके अनुसार देहरादून के एक विक्रेता ने एम्स ऋषिकेश के लिए 59,173 रुपये का सामान पानी के जहाज से भेजा।

देहरादून और ऋषिकेश के बीच नौपरिवहन की सुविधा न होने के चलते इस ई-वे बिल को ‘‘फर्जी’’ बताते उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा, ‘‘हम इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं क्योंकि संस्थान में दबे हुए इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं।’’

ई-वे बिल के अनुसार, खेप राजेंद्र नगर, कौलागढ़ रोड, देहरादून से भेजी गई और पशुलोक, ऋषिकेश में पहुंची।

सारस्वत ने यह भी आरोप लगाया कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में एम्स ऋषिकेश में मरीजों के उपचार में घोर लापरवाही बरती गयी और उनके तीमारदारों से भी उचित व्यवहार नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress alleges corruption in AIIMS Rishikesh, demands for CBI probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे