अमित शाह ने विपक्षी नेताओं को गिरेबान पकड़कर गांव से बाहर निकालने को कहाः कांग्रेस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 25, 2018 01:57 AM2018-11-25T01:57:13+5:302018-11-25T01:57:35+5:30

Congress alleged amit shah to violation of Code of Conduct | अमित शाह ने विपक्षी नेताओं को गिरेबान पकड़कर गांव से बाहर निकालने को कहाः कांग्रेस

सांकेतिक तस्वीर

कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के दो विधायकों और एक आरएएस अधिकारी राजेश चौहान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार व आरटीआई विभाग ने इनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है और इसकी प्रति मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजी गई है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुशील शर्मा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने बीकानेर दौरे में लोगों से 'गांवों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के आने पर उनका गिरेबान पकड़ने और गांव में घुसने नहीं देने' को कहा. शर्मा के अनुसार शाह का यह बयान लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तथा भड़काऊ बयान है.

उन्हें कहा, ''भाजपा के विधायक और मंत्री श्रीचंद कृपलानी प्रचार के दौरान मतदाताओं को डराकर वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं. कृपलानी एक सभा में यह कहते हुए देखे गए कि मुझे अबकी बार नहीं जिताओगे तो सुसाइड कर लूंगा, जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.''

वहीं भाजपा विधायक रामहेत यादव ने एक जगह लोगों से कहा,'' रामहेत यादव की सरकार है रामहेत यादव है इसलिए उनके ट्रेक्टर-ट्रोले चल रहे हैं वरना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हिसाब से तो ये ट्रेक्टर नहीं चल सकते. तुमको तो मेरा ही ख्याल रखना है.''

कांग्रेस के अनुसार यादव का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है व खुले रूप से कानून का उल्लंघन है तथा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का उदाहरण है. पत्नी के लिए प्रचार कर रहे आरएएस अधिकारी इसी तरह पार्टी ने जोधपुर में पदस्थापित आरएएस राजेश चौहान को तत्काल एपीओ करने की मांग की है.

कांग्रेस का कहना है कि चौहान की पत्नी शोभा चौहान को भाजपा ने सोजत विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी का आरोप है कि चौहान सेवा नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं.

Web Title: Congress alleged amit shah to violation of Code of Conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे