कांग्रेस ने दिल्ली में बाजारों और सार्वजनिक परिवहन सेवा को बंद करने की पैरवी की

By भाषा | Updated: November 17, 2020 21:59 IST2020-11-17T21:59:17+5:302020-11-17T21:59:17+5:30

Congress advocates closure of markets and public transport service in Delhi | कांग्रेस ने दिल्ली में बाजारों और सार्वजनिक परिवहन सेवा को बंद करने की पैरवी की

कांग्रेस ने दिल्ली में बाजारों और सार्वजनिक परिवहन सेवा को बंद करने की पैरवी की

नयी दिल्ली, 17 नवंबर कांग्रेस ने दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी के मद्देनजर मंगलवार को कहा कि बाजारों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं और सरकारी दफ्तरों को बंद किया जाना चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति के लिए दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों जिम्मेदार हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुख की बात भी है और ये सरकार की अकर्मण्यता की भी निशानी है कि हिंदुस्तान के अंदर कोविड से जिन हर पांच व्यक्ति की मृत्यु हो रही है, उन हर पांच में से एक व्यक्ति दिल्ली का है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और केंद्र के गृहमंत्री दिल्ली की इस स्थिति के लिए दोनों बराबर के जिम्मेदार हैं।’’

माकन ने आरोप लगाया कि विज्ञापन देने के सिवाय कुछ नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ये कहना चाहते हैं कि बाजार बंद होने चाहिए। चुनिंदा ढंग से बंद नहीं होने चाहिए। वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मैट्रो अगर चले तो बिल्कुल चले, नहीं चले तो बिल्कुल नहीं चले।’’

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से बाजार वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा, जो कि कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ बन सकते हैं। साथ ही शादी समारोह में 200 लोगों के शिरकत करने के आदेश को वापस लेने का भी उन्होंने अनुरोध किया है।

दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

वहीं, बृहस्पतिवार को बीते पांच महीने में पहली बार सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress advocates closure of markets and public transport service in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे