लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस का आरोप- चुनाव में एनसीपी ने नहीं की मदद, विदर्भ में नहीं चाहिए आंबेडकर का साथ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 9, 2019 05:26 IST

विदर्भ के कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को वरिष्ठ नेताओं के सामने लोकसभा चुनाव की हार को लेकर राकांपा द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवारों को दिल से मदद नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया.

Open in App
ठळक मुद्दे लोकसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण इन दिनों जिलावार बैठक ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव में आंबेडकर की पार्टी को साथ नहीं लेने की भी मांग इन जिलों के कांग्रेसी नेताओं ने की.

विदर्भ के कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को वरिष्ठ नेताओं के सामने लोकसभा चुनाव की हार को लेकर राकांपा द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवारों को दिल से मदद नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया. साथ ही वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन नहीं करने की सलाह भी दे डाली. लोकसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण इन दिनों जिलावार बैठक ले रहे हैं. इसी क्रम में विदर्भ जिले के नेताओं के साथ तिलक भवन में बैठक हुई थी.

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विदर्भ में जहां राकांपा मजबूत है, वहां कांग्रेस के उम्मीदवारों को घाटे में रहना पड़ा. इसमें यवतमाल, वर्धा और रामटेक शामिल थे. अमरावती के कांग्रेस पदाधिकारियों ने शिकायत की कि राकांपा की नवनीत राणा की जीत में उन्होंने भी योगदान दिया, लेकिन कांग्रेस को इस जीत का कोई श्रेय नहीं दिया जा रहा. जिले के कांग्रेस नेताओं ने राकांपा के कुछ नेताओं के भाजपा-शिवसेना के लिए काम करने की ओर भी वरिष्ठ नेताओं का ध्यान खींचा.

प्रकाश आंबेडकर प्रभाव वाले अकोला, बुलढाणा, वाशिम जिले के कांग्रेसियों के मुताबिक आंबेडकर को कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना था, इसीलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए बेवजह की मांगें रखीं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में आंबेडकर की पार्टी को साथ नहीं लेने की भी मांग इन जिलों के कांग्रेसी नेताओं ने की.

शिकायतें हैं, लेकिन आघाड़ी होगी

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने संवाददाताओं से बातचीत में राकांपा द्वारा मदद नहीं करने को लेकर मिली शिकायतों को स्वीकारते हुए कहा कि उम्मीदवारों और पदाधिकारियों की यह प्रतिक्रिया स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि भविष्य में आघाड़ी को लेकर हमारा रवैया सकारात्मक ही है. शिकायतों की जानकारी राकांपा नेताओं की दी जाएगी. महाजन को सत्ता का नशा भाजपा के मंत्री गिरीश महाजन के इस बयान पर कि कांग्रेस-राकांपा के अनेक विधायक हमारे संपर्क में हैं, चव्हाण ने कहा कि फिलहाल उन पर सत्ता का नशा छाया हुआ है. चव्हाण ने भाजपा पर दलबदल की राजनीति को प्रोत्साहित करने का भी आरोप लगाया.

टॅग्स :महाराष्ट्रभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

क्राइम अलर्ट5 वर्षीय लड़की के घर के पास देखा, 32 वर्षीय शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर बहलाया, रेप के बाद गला घोंटकर हत्या

भारत अधिक खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल