केरल में पूर्ण टीकाकरण का दायरा 75 प्रतिशत से ज्यादा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:40 IST2021-12-21T15:40:33+5:302021-12-21T15:40:33+5:30

Complete vaccination coverage in Kerala is more than 75 percent | केरल में पूर्ण टीकाकरण का दायरा 75 प्रतिशत से ज्यादा

केरल में पूर्ण टीकाकरण का दायरा 75 प्रतिशत से ज्यादा

तिरुवनंतपुरम, 21 दिसंबर केरल में पूर्ण कोविड टीकाकरण ने 75 प्रतिशत के पड़ाव को पार कर लिया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को बताया कि अब तक दो करोड़ से अधिक लाभार्थियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि कुल लाभार्थियों में से 2,60,09,703 (97.38 प्रतिशत) लोगों को टीके की पहली खुराक, जबकि 2,00,32,229 (75 प्रतिशत) लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि पहली और दूसरी खुराक दोनों मिलाकर अब तक 4,60,41,932 खुराक दी गई है। उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है। केरल ने यह मुकाम तब हासिल किया है जब राष्ट्रीय स्तर पर पहली खुराक का प्रतिशत 88.33 प्रतिशत और दूसरी खुराक का प्रतिशत 58.98 है।”

उन्होंने कहा कि पथनमथिट्टा, इडुक्की, एर्नाकुलम, वायनाड और कन्नूर जिले में लगभग 100 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंत्री ने आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने टीके की अधिक खुराक ली है।

उन्होंने कहा कि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर, राज्य में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और केरल में अभी टीके की 10 लाख खुराक का भंडार मौजूद है।

मंत्री ने अभी तक टीके की खुराक नहीं लेने वालों से टीकाकरण कराने के साथ-साथ लोगों से सामाजिक दूरी समेत कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Complete vaccination coverage in Kerala is more than 75 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे