नोएडा फिल्म सिटी की निविदा प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी करें : उप्र के मुख्य सचिव
By भाषा | Updated: October 1, 2021 01:20 IST2021-10-01T01:20:32+5:302021-10-01T01:20:32+5:30

नोएडा फिल्म सिटी की निविदा प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी करें : उप्र के मुख्य सचिव
नोएडा/लखनऊ, 30 सितंबर उततर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नोएडा के पास प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण संबंधी निविदा प्रक्रिया और इसका ठेका देने का काम दिसंबर के अंत तक पूरा कर लें।
तिवारी ने फिल्म सिटी निर्माण की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना है।
परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में 1,000 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है जिसपर 6,000 करोड़ रुपये की लागत आनी है।
फिल्म सिटी का निर्माण पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) के तहत होना है और यह यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थित होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।