योग गुरू रामदेव के खिलाफ बिहार की अदालत में परिवाद पत्र दायर

By भाषा | Published: June 2, 2021 07:20 PM2021-06-02T19:20:10+5:302021-06-02T19:20:10+5:30

complaint letter filed against yoga guru ramdev in bihar court | योग गुरू रामदेव के खिलाफ बिहार की अदालत में परिवाद पत्र दायर

योग गुरू रामदेव के खिलाफ बिहार की अदालत में परिवाद पत्र दायर

मुजफ्फरपुर, दो जून एलोपैथी चिकित्सा के संबंध में एक टिप्पणी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में योग गुरू रामदेव के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है ।

अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र राय की अदालत में रामदेव के खिलाफ परिवाद पत्र महामारी एवं आपदा कानून तथा भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया है ।

ओझा ने रामदेव पर आरोप लगाया है कि 21 मई को उन्होंने एलोपैथी चिकित्सा विज्ञान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कोरोना संक्रमण से डॉक्टरों की मौत का मजाक उड़ाया था ।

परिवाद पत्र में कहा गया है कि रामदेव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण अभियान का भी मजाक उड़ाकर लोगों के बीच भ्रम को बढ़ावा दिया है।

अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए सात जून की तारीख निर्धारित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: complaint letter filed against yoga guru ramdev in bihar court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे