रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली की अदालत में शिकायत दर्ज

By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:14 IST2021-03-10T21:14:56+5:302021-03-10T21:14:56+5:30

Complaint filed in Delhi court for filing FIR against Ranaut | रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली की अदालत में शिकायत दर्ज

रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली की अदालत में शिकायत दर्ज

नयी दिल्ली, 10 मार्च दिल्ली की एक अदालत ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को बदनाम करने और सिख समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले ट्वीट करने के आरोप में अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह करने वाली याचिका पर बुधवार को शहर पुलिस से स्थिति रिपोर्ट तलब की।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमरदीप कौर ने दिल्ली पुलिस को मनिंदर सिंह सिरसा की ओर से दायर शिकायत पर 24 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करने का निर्देश दिया।

सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं।

सिरसा ने दावा किया कि रनौत ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट किया था जिनका मकसद सिख समुदाय के साथ-साथ किसानों को बदनाम करना है जो कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया, जब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया तो उन्होंने अदालत का रुख किया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दिसंबर 2020 में रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर ’बेहद अपमानजनक ट्वीट पोस्ट किया” जो कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े स्तर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मेहनती किसानों को ‘खालिस्तानी आतंकवादी’ बताकर सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने की कोशिश है जिससे देश के हजारों किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं।

उन्होंने दलील दी कि ट्वीट भारत की शांति, एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा है और घृणित भाषण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Complaint filed in Delhi court for filing FIR against Ranaut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे