मृत किसानों के परिजन को मुआवजा: संसद में सरकार के जवाब की एसकेएम ने निंदा की

By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:49 IST2021-12-01T21:49:27+5:302021-12-01T21:49:27+5:30

Compensation to the kin of the deceased farmers: SKM condemns the government's reply in Parliament | मृत किसानों के परिजन को मुआवजा: संसद में सरकार के जवाब की एसकेएम ने निंदा की

मृत किसानों के परिजन को मुआवजा: संसद में सरकार के जवाब की एसकेएम ने निंदा की

नयी दिल्ली, एक दिसंबर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मरे किसानों के परिजन को मुआवजा देने को लेकर संसद में केंद्र सरकार के जवाब की बुधवार को आलोचना की और मृत किसानों के परिजन को वित्तीय सहायता देने की अपनी मांग दोहराई। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कथित तौर पर कहा कि प्रदर्शन के दौरान किसानों की मौत के बारे में सरकार को सूचना नहीं है और इसलिए वित्तीय सहयोग का सवाल पैदा नहीं होता है।

एसकेएम ने बयान में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार औपचारिक वार्ता शुरू नहीं कर प्रदर्शनकारी किसानों को बांटने का प्रयास कर रही है और एसकेएम के पत्र का औपचारिक रूप से जवाब नहीं दे रही है, जिसमें उसे लंबित मांगों की याद दिलाई गई है।

इसने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को इस चरण में किसानों को बांटने का प्रयास बंद करना चाहिए। किसान संगठनों को एकजुट रहना चाहिए और मोदी सरकार को किसानों को बांटने के अपने एजेंडा को बंद करना चाहिए। एसकेएम सरकार से सभी आवश्यक ब्यौरे सहित औपचारिक संवाद की प्रतीक्षा कर रहा है।’’

केंद्र सरकार के जवाब की आलोचना करते हुए 40 किसान संगठनों के समूह एसकेएम ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से केंद्र प्रदर्शनकारी किसानों की बड़ी शहादत का ‘‘अपमान’’ कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Compensation to the kin of the deceased farmers: SKM condemns the government's reply in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे