सपा सांसद शफीकुर रहमान के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, तालिबान की प्रशंसा और स्वतंत्रता सेनानियों से तुलना करने का आरोप

By दीप्ती कुमारी | Published: August 18, 2021 02:31 PM2021-08-18T14:31:11+5:302021-08-18T14:35:31+5:30

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क पर तालिबान का समर्थन करनेऔर उनकी तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया । हालांकि इसपर बर्क ने कहा कि उनके बयान की गलत व्याख्या की गई है ।

comparing taliban fighters with indian freedom fighters samajwadi party mp shafiqur rehman barq booked for sedition | सपा सांसद शफीकुर रहमान के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, तालिबान की प्रशंसा और स्वतंत्रता सेनानियों से तुलना करने का आरोप

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज भाजपा के एक नेता ने सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया बर्क ने तालिबान की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की थी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क पर तालिबान का समर्थन करने के लिए  राजद्रोह, दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है । 

बीजेपी नेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

सांसद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बुधवार को बताया कि भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने सपा सांसद बर्क, मोहम्मद मुकीम और चौधरी फैजान पर तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान देने एवं राजद्रोह की मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई।

 उन्होंने बताया कि मामले में सपा सांसद, मुकीम और फैजान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (लिखित या मौखिक रूप से ऐसा बयान देना जिससे सांप्रदायिक दंगा या तनाव फैलता है) , 124 ए (राजद्रोह), 295 ए (उपासना के स्थान या व्यक्तियों के किसी वर्ग द्वारा पवित्र मानी गयी किसी वस्तु को नष्ट या अपमान करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

बर्क ने तालिबान की स्वतंत्रता सेनानियों से तुलना की 

 इस बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि उन्होंने  तालिबान की तुलना भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों से नहीं की  और उनके बयान की गलत व्याख्या की गई है । बर्क ने कहा कि  "मैं भारत का नागरिक हूं, अफगानिस्तान का नहीं, इसलिए वहां जो हो रहा है ।  उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है । मैं अपनी सरकार की नीतियों का समर्थन करता हूं ।"

दरअसल  सोमवार को सांसद ने कहा था कि तालिबान एक ताकत है और उसने अफगानिस्तान में अमेरिका के पांव जमने नहीं दिये । तालिबान अब अपने देश को खुद चलाना चाहता है। उन्होंने कहा, “हमारा देश जब अंग्रेजों के कब्जे में था तब सभी हिन्दुस्तानियों ने मिलकर आजादी की जंग लड़ी थी । अफगानिस्तान पर अमेरिका ने कब्जा कर रखा था । उससे पहले इस मुल्क पर रूस का कब्जा था । मगर अफगान आजाद रहना चाहते हैं । वह अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं । यह उनका व्यक्तिगत मामला है, इसमें हम क्या दखल देंगे?"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्क के इस बयान की मंगलवार को विधान परिषद में कड़ी निंदा की थी । इस मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने बरक की आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान और सपा के नेताओं के बीच कोई अंतर नहीं है।
 

Web Title: comparing taliban fighters with indian freedom fighters samajwadi party mp shafiqur rehman barq booked for sedition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे