सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने माना भारत में है कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन, कहा- दिल्ली और मुंबई के कुछ इलाकों में कम्यूनिटी स्प्रेड

By सुमित राय | Updated: July 19, 2020 18:15 IST2020-07-19T18:15:15+5:302020-07-19T18:15:54+5:30

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के धारावी इलाके में जिस तरह से कोरोना फैला उसको देखकर लगता है कि भारत में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।

Community transmission has been there from quite some time, says Sir Ganga Ram Hospital chaiman dr Arvind kumar | सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने माना भारत में है कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन, कहा- दिल्ली और मुंबई के कुछ इलाकों में कम्यूनिटी स्प्रेड

सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन अरविंद कुमार ने माना है भारत में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कोविड-19 का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।आईएमए की इस बात पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने भी सहमति जताई है।डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले काफी समय से भारत में कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और अब तक 10.77 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। भारत में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आई है और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कोविड-19 का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। आईएमए की इस बात पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने भी सहमति जताई है।

डॉ अरविंद कुमार ने कहा, "पिछले काफी समय से भारत में कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। दिल्ली और मुंबई के धारावी इलाके में जिस तरह से कोरोना फैला उसको देखकर लगता है कि भारत में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। मैं आईएमए के बयान से 100 प्रतिशत सहमत हूं कि भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "भारत में जिस तरह से हर रोज रिकॉर्ड केस आ रहे हैं, उससे ही आप आंकलन लगा सकते हैं। ये कोई बहुत बड़ी चौकाने वाली बात नहीं है।"

आईएमए ने कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को लेकर चेताया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सुबह बयान दिया था कि भारत में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। यानी की अब हालात और बिगड़ सकती है। एएनआई से बात करते हुए आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, 'यह अब घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।

रविवार को 24 घंटे में सामने आए 38902 नए केस

रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38902 नए केस सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 10.77 लाख से ज्यादा हो गई। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में 24 घंटें में 14 हजार 687 सक्रिय मरीजों का इजाफा हुआ है।

भारत में 6.53 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 26 हजार 816 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 6 लाख 77 हजार 423 लोग अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Community transmission has been there from quite some time, says Sir Ganga Ram Hospital chaiman dr Arvind kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे