कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई 91.50 रुपए की कटौती, मार्च में बढ़ाए गए थे दाम, जानें नई दरें

By अनिल शर्मा | Published: April 1, 2023 07:30 AM2023-04-01T07:30:48+5:302023-04-01T09:49:15+5:30

1 मार्च को वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत 350.5 रुपये बढ़ाकर 2,119.5 रुपये प्रति सिलेंडर (19 किलोग्राम) कर दी गई थी। वहीं जनवरी में भी वाणिज्यिक एलपीजी की दरों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

Commercial LPG cylinder prices cut by Rs 91.50 prices were increased 1 march know new rates | कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई 91.50 रुपए की कटौती, मार्च में बढ़ाए गए थे दाम, जानें नई दरें

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई 91.50 रुपए की कटौती, मार्च में बढ़ाए गए थे दाम, जानें नई दरें

Highlights 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हो गई। 1 मार्च को वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत 350.5 रुपये बढ़ाकर 2,119.5 रुपये कर दिए गए थे।

नई दिल्लीः कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में शनिवार को कटौती की गई।  19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हुई। वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है।

गौरतलब है कि एक महीने पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। 1 मार्च को वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत 350.5 रुपये बढ़ाकर 2,119.5 रुपये प्रति सिलेंडर (19 किलोग्राम) कर दी गई थी। वहीं जनवरी में भी वाणिज्यिक एलपीजी की दरों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। विपक्ष ने होली से पहले घरेलू रसोई गैस की कीमतों को बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना की थी।

1 मार्च को रसोई गैस के दामे भी प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई थी। मार्च में रसोई गैस की कीमतों में करीब आठ महीने बाद बढ़ोतरी की गई थी। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद हुई इस बढ़ोतरी की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी।

शहर             नया दर (19 किग्रा Indane गैस) 

दिल्ली              2028 रुपए/ सिलेंडर
कोलकाता        2132 रुपए/ सिलेंडर
मुम्बई              1980 रुपए/ सिलेंडर
चेन्नई               2192.50 रुपए/ सिलेंडर

Web Title: Commercial LPG cylinder prices cut by Rs 91.50 prices were increased 1 march know new rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे