घर के दरवाजे पर टीका : केंद्रीय मंत्री ने पुडुचेरी की उपराज्यपाल की सराहना की
By भाषा | Updated: November 8, 2021 16:53 IST2021-11-08T16:53:54+5:302021-11-08T16:53:54+5:30

घर के दरवाजे पर टीका : केंद्रीय मंत्री ने पुडुचेरी की उपराज्यपाल की सराहना की
पुडुचेरी, आठ नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोगों के घर जाकर उन्हें टीका लगवाने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की है।
रविवार को सौंदर्यराजन कारूवाडिकुप्पम और मुथिलपेट में घर घर गयीं और उन्होंने उन लोगों को टीका लगवाने को कहा जिन्होंने टीका नहीं लिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उपराज्यपाल की शानदार पहल है।
मांडविया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ इस पहल से हम प्रधानमंत्री के ‘स्वस्थ भारत’ के सपने को पूरा करने के एक कदम करीब बढ़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।