कॉमेडियन कुणाल कामरा व परिवार कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 6, 2021 16:25 IST2021-04-06T16:25:47+5:302021-04-06T16:25:47+5:30

Comedian Kunal Kamra and family infected with Kovid-19 | कॉमेडियन कुणाल कामरा व परिवार कोविड-19 से संक्रमित

कॉमेडियन कुणाल कामरा व परिवार कोविड-19 से संक्रमित

मुंबई, छह अप्रैल जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को कहा कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कामरा घर में पृथक-वास में हैं जबकि उनके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कामरा (32) ने कहा कि उन्होंने खुद के संक्रमित पाए जाने की जानकारी उन लोगों को दे दी है जो हाल में उनके संपर्क में आए थे।

उन्होंने कहा ट्वीट किया, “ मेरे माता-पिता कोविड से संक्रमित हो गए हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। मैं भी कोविड से संक्रमित हूं और घर में पृथक-वास में हूं। मैंने उन सभी लोगों से बात की है जिनसे मैं संपर्क में था।”

कामरा ने कहा, “ मैं और मेरा परिवार जल्द ठीक हो जाएगा। कृपया (कोविड की) दूसरी लहर को गंभीरता से लें और अधिक सतर्कता बरतें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Comedian Kunal Kamra and family infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे