कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी, चार अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 16:10 IST2021-10-08T16:10:47+5:302021-10-08T16:10:47+5:30

Collegium approves promotion of judicial officers, four advocates as judges | कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी, चार अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की मंजूरी दी

कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी, चार अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक न्यायिक अधिकारी को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने शुक्रवार की बैठक में न्यायिक अधिकारी शुभा मेहता को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

इसके अलावा, कॉलेजियम ने अपनी छह अक्टूबर की बैठक में राजस्थान उच्च न्यायालय में चार अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी । जिन अधिवक्ताओं के नाम प्रस्तावित किए गए हैं उनमें कुलदीप माथुर, मनीष शर्मा, रेखा बोराना और समीर जैन शामिल हैं।

निर्णयों को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

न्यायमूर्ति रमण के अलावा, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर तीन सदस्यीय कॉलेजियम का हिस्सा हैं जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के संबंध में निर्णय लेता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collegium approves promotion of judicial officers, four advocates as judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे