तटरक्षक ने खराब मौसम के दौरान मुंबई तट के पास व्यापारिक नौका के 16 लोगों को बचाया

By भाषा | Published: June 17, 2021 06:53 PM2021-06-17T18:53:23+5:302021-06-17T18:53:23+5:30

Coast Guard rescues 16 people on board a merchant boat off Mumbai coast during inclement weather | तटरक्षक ने खराब मौसम के दौरान मुंबई तट के पास व्यापारिक नौका के 16 लोगों को बचाया

तटरक्षक ने खराब मौसम के दौरान मुंबई तट के पास व्यापारिक नौका के 16 लोगों को बचाया

नयी दिल्ली/अलीबाग, 17 जून भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने खराब मौसम के बीच मुंबई तट के पास एक व्यापारिक नौका के चालक दल के 16 सदस्यों को बृहस्पतिवार को बचा लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

‘मंगलम’ नौका से संकट का संदेश मिलने के बाद तटरक्षक ने चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए दमन से दो चेतक हेलिकॉप्टर और मुंबई में मुरुद जनजिरा फोर्ट से एक जहाज को रवाना किया गया। भारतीय तटरक्षक ने ट्वीट कर बताया, ‘‘प्रतिकूल मौसम के बीच तटरक्षक ने दमन से दो चेतक हेलिकॉप्टर और सुभद्रा कुमारी चौहान पोत को भेजकर व्यापारिक नौका के चालक दल के 16 सदस्यों को बचा लिया।’’

उधर, तटरक्षक द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भारत के ध्वज वाले एम वी मंगलम जहाज के सेकेंड ऑफिसर ने सुबह में मुंबई स्थित अधिकारियों को यह सूचना दी थी कि खराब मौसम के कारण रेवदंडा बंदरगाह से तीन किलोमीटर की दूरी पर यह जहाज डूब रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुभद्रा कुमारी चौहान जहाज पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे संकट ग्रस्त जहाज के पास पहुंचा। साथ ही, तटरक्षक के हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंच गये और बचाव अभियान चलाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard rescues 16 people on board a merchant boat off Mumbai coast during inclement weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे