तटरक्षक महानिदेशक ने अधिकारियों को बुनियादी ढांचे के विकास, नीति समीक्षा से अवगत कराया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:29 IST2021-12-23T19:29:27+5:302021-12-23T19:29:27+5:30

Coast Guard DG apprised officers of infrastructure development, policy review | तटरक्षक महानिदेशक ने अधिकारियों को बुनियादी ढांचे के विकास, नीति समीक्षा से अवगत कराया

तटरक्षक महानिदेशक ने अधिकारियों को बुनियादी ढांचे के विकास, नीति समीक्षा से अवगत कराया

कोलकाता, 23 दिसंबर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन ने लगातार बढ़ती समुद्री चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए आगामी बुनियादी ढांचे के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पहल से अधिकारियों को अवगत कराया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नटराजन ने यहां अपने क्षेत्रीय मुख्यालय की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान आईसीजी के संचालन और ढांचागत विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘नटराजन ने भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों और जवानों को नीतिगत समीक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास, तटरक्षक बेड़े में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पहल से अवगत कराया।’’ उन्होंने कहा कि समुद्री चुनौतियों का मुकाबला करने और नापाक तत्वों के प्रभावी प्रतिरोध के रूप में कार्य करने के लिए, तटरक्षक बल ने पिछले एक दशक के दौरान बुनियादी ढांचे और नए मंचों को शामिल करने के मामले में तेजी से वृद्धि की है।

उन्होंने कहा कि चार उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके तीन भी शामिल किए गए हैं और भुवनेश्वर में स्थित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के मामले में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तटरक्षक बल एक बड़े विस्तार की ओर बढ़ रहा है।’’

नटराजन ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की और उन्हें विभिन्न परिचालन पहलुओं और विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में आईसीजी की हालिया उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard DG apprised officers of infrastructure development, policy review

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे