मेघालय में कोयला खदान का मालिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:38 IST2021-06-03T21:38:31+5:302021-06-03T21:38:31+5:30

Coal mine owner arrested in Meghalaya | मेघालय में कोयला खदान का मालिक गिरफ्तार

मेघालय में कोयला खदान का मालिक गिरफ्तार

शिलांग, तीन जून मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में उस अवैध कोयला खदान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें चार दिन पहले पांच खनिक फंस गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खदान के मालिक शीनिंग लांगस्तांग को खदान के पास सुतन्गा गांव से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के जिला मुख्यालय खलीहृयत से 20 किलोमीटर दूर उम्पलेंग में स्थित संकरे प्रवेश द्वार वाली इस खदान में रविवार को डायनामाइट विस्फोट के बाद पानी भर गया था।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 2014 में मेघालय में इस तरह की खदानों से कोयला खनन पर रोक लगा दी थी।

पुलिस अधीक्षक जगपाल सिंह धनोआ ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ सरदार (खनन प्रबंधक) फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में एक लुक आउट नोटिस जारी किया गया है और पूरे जिले में उसके पोस्टर लगा दिए गए हैं। ”

जिला प्रशासन ने खदान में फंसे कम से कम पांच खनिकों की पहचान की है जिनमें से चार असम के और एक त्रिपुरा है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हादसे से बच गए गए छह कर्मियों को सुरक्षा के साथ असम में स्थित उनके घरों तक पहुंचाया गया है।

धनोआ ने कहा कि जिला प्रशासन ने पीड़ितों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और क्योंकि वे भी कथित रूप से अवैध खनन में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि अगर वे पुलिस के आदेश का पालन करते हैं और बुलाए जाने पर पेश होते हैं तो पीड़ितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal mine owner arrested in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे