नासिक में नौवीं से 12वीं के लिए खुलेंगी कोचिंग कक्षाएं

By भाषा | Published: January 15, 2021 06:38 PM2021-01-15T18:38:41+5:302021-01-15T18:38:41+5:30

Coaching classes will open in Nashik from ninth to 12th | नासिक में नौवीं से 12वीं के लिए खुलेंगी कोचिंग कक्षाएं

नासिक में नौवीं से 12वीं के लिए खुलेंगी कोचिंग कक्षाएं

नासिक, 15 जनवरी महाराष्ट्र में नासिक जिला प्रशासन ने नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए निजी कोचिंग कक्षाओं को शुक्रवार को खोलने की इजाज़त दे दी।

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इन कोचिंग कक्षाओं को बंद कर दिया गया था।

जिलाधिकारी सूरज मांढारे ने बताया कि स्कूलों को खोल दिया गया है जहां 70-80 फीसदी हाजिरी देखी जा रही है। वहीं जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मामलों की संख्या भी 1500 से कम हो गई है। लिहाज़ा कोचिंग कक्षाओं को खोलने की इजाज़त दी जा रही है।

उन्होंने बताया, "निजी कोचिंग कक्षाओं के मालिकों एवं अभिभावकों की मांग के मुताबिक, जिला प्रशासन नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए कोचिंग कक्षाओं को शुरू करने की अनुमित दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coaching classes will open in Nashik from ninth to 12th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे