जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं : महाराष्ट्र राकांपा के कार्यकर्ताओं को संदेश

By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:39 IST2020-12-23T21:39:20+5:302020-12-23T21:39:20+5:30

Co-ordinate with Shiv Sena at the grassroots level: message to Maharashtra NCP workers | जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं : महाराष्ट्र राकांपा के कार्यकर्ताओं को संदेश

जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं : महाराष्ट्र राकांपा के कार्यकर्ताओं को संदेश

मुंबई, 23 दिसंबर महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से उसकी सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर ‘सामंजस्य’ बनाकर रखने को कहा ताकि गठबंधन बना रहे। एक राकांपा नेता ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में राकांपा दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है।

राकांपा नेता ने कहा कि दक्षिण मुंबई में आज हुई एक बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने उन नेताओं के साथ जमीनी स्तर के हालात पर भी विचार-विमर्श किया जो पिछले साल विधानसभा चुनाव में हार गये थे।

नेता ने कहा, ‘‘राकांपा का अब शिवसेना के साथ गठबंधन है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी पहले गठबंधन बने रहने की बात की थी। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ तालमेल रखने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Co-ordinate with Shiv Sena at the grassroots level: message to Maharashtra NCP workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे