रिपोर्ट में खुलासा! 10 राज्यों में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी इनमें से 6 बीजेपी शासित राज्य

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 8, 2019 10:00 PM2019-10-08T22:00:00+5:302019-10-08T22:00:00+5:30

सामने आए सर्वे के अनुसार बीजेपी शासित राज्यों जैसे हरियाणा, हिमाचल, झारखंड बिहार,उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है।

cmie report on unemployment bjp ruled states | रिपोर्ट में खुलासा! 10 राज्यों में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी इनमें से 6 बीजेपी शासित राज्य

रिपोर्ट में खुलासा! 10 राज्यों में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी इनमें से 6 बीजेपी शासित राज्य

देशभर में बेरोजगारी को मुद्दा छाया हुआ है। ऐसे में 10 राज्यों के बेरोजगारी की रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन खास बात ये है कि इन 10 राज्यों में 6 बीजेपी सरकार के हैं फिर क्षेत्रीय दलों में उनके गठबंधन की सरकार है। हाल ही में आर्थिक खराबी के बीच सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं। सीएमआईई के सितंबर में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।

सामने आए सर्वे के अनुसार बीजेपी शासित राज्यों जैसे हरियाणा, हिमाचल, झारखंड बिहार,उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार बीजेपी शासित इन राज्यों में 31.2 % बेरोजगारी है। वहीं दिल्ली में 20.0, हरियाणा में 20.3 फीसदी बेरोजगारी है।

 सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिमाचल प्रदेश में 15.6 फीसदी, पंजाब में 11.1 फीसदी, झारखंड 10.09 फीसदी, बिहार 10.3 फीसदी, छत्तीसगढ 8.6 फीसदी जहकि यूपी में 8.2 फीसदी बेरोजगारी है। और राज्यों के मुकाबले उत्तर भारत में बेरोजगारी कम है।

कर्नाटक में 3.3 फीसदी तमिलनाडु में 1.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर है। हरियाणा और महाराष्ट्र में जल्द चुनाव होने वाले हैं दोनों में बीजेपी सत्ता में है। महाराष्ट्र में 5.7 प्रतिशत बेरोजगारी दर है।भारत में पिछले छह साल में ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े तीन गुना से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है।

Web Title: cmie report on unemployment bjp ruled states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे