दिवाली को यादगार बनाने में जुटी योगी सरकार, अयोध्या में दीप प्रज्‍ज्‍वलन के लिए बन रहा पोर्टल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 8, 2020 09:10 PM2020-11-08T21:10:19+5:302020-11-08T21:12:42+5:30

दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा।’’ उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को प्रस्तावित मुख्य समारोह से पहले यह वेबसाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 

CM Yogi Prepares for Grand ‘Virtual Deepotsav’ in Ayodhya, PM Modi to Attend Event | दिवाली को यादगार बनाने में जुटी योगी सरकार, अयोध्या में दीप प्रज्‍ज्‍वलन के लिए बन रहा पोर्टल

योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर सरकार एक पोर्टल तैयार करा रही है

Highlightsअयोध्‍या में पिछले चार वर्ष से दीपावली के अवसर पर मनाए जा रहे दीपोत्‍सव को इस बार नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। CM योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर सरकार एक पोर्टल तैयार करा रही है

लखनऊ: अयोध्‍या में पिछले चार वर्ष से दीपावली के अवसर पर मनाए जा रहे दीपोत्‍सव को इस बार नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर सरकार एक पोर्टल तैयार करा रही है जहां वर्चुअल दीप जलाए जा सकेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहभागिता होगी। राज्‍य सरकार के एक प्रवक्‍ता ने रविवार को कहा, ‘‘इस बार 'अयोध्या दीपोत्सव' में करोड़ों रामभक्त श्रीरामलला दरबार में वर्चुअल हाजिरी लगाएंगे।

करीब पांच शताब्दी की प्रतीक्षा के बाद अब जब श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है, ऐसे में कोई भी श्रद्धालु राम दरबार में आस्था-दीप जलाने से वंचित न रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है।’’ प्रवक्‍ता के अनुसार प्रधानमंत्री भी इस बार दीपोत्सव में वर्चुअल सहभागिता करेंगे। इस बार पांच लाख 51 हजार दीप प्रज्‍ज्‍वलित करने का लक्ष्‍य रखा गया है। प्रवक्‍ता ने कहा,‘‘ प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराया जा रहा यह अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव मंच बिलकुल असली जैसा अनुभव देगा।

पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी, जिनके समक्ष वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा। यहां यह भी सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपनी भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करें। घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा। यही नहीं, श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला है तो महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा।’’ उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को प्रस्तावित मुख्य समारोह से पहले यह वेबसाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 

Web Title: CM Yogi Prepares for Grand ‘Virtual Deepotsav’ in Ayodhya, PM Modi to Attend Event

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे