CM Yogi big announcement: महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी को होली गिफ्ट?, 10000-10000 रुपये बोनस का ऐलान, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 500000 रुपये हेल्थ बीमा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 27, 2025 14:46 IST2025-02-27T14:37:02+5:302025-02-27T14:46:31+5:30

CM Yogi big announcement: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में उनकी भूमिका के लिए प्रयागराज में स्वच्छता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

CM Yogi big announcement CM Yogi Adityanath gave Holi gift Rs 10,000 each will come account honours sanitation and health workers Maha Kumbh 2025 see video | CM Yogi big announcement: महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी को होली गिफ्ट?, 10000-10000 रुपये बोनस का ऐलान, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 500000 रुपये हेल्थ बीमा, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsCM Yogi big announcement: स्वास्थ्य कर्मचारियों को 500000 रुपये स्वास्थ बीमा दिया जाएगा। CM Yogi big announcement: अप्रैल माह में बोनस की राशि मिलेगी।CM Yogi big announcement: कर्मी को 10000-10000 रुपये बोनस दिया जाएगा।

CM Yogi big announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न होने पर बृहस्पतिवार को यहां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस बीच सीएम योगी ने महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी को होली तोहफा दिया है। प्रत्येक कर्मी को 10000-10000 रुपये बोनस दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मचारियों को 500000 रुपये स्वास्थ बीमा दिया जाएगा। अप्रैल माह में बोनस की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में उनकी भूमिका के लिए प्रयागराज में स्वच्छता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

   

स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए और बाद में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ दोपहर के भोजन में शामिल हुए। इससे पहले दिन में सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर सफाई अभियान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने लोगों और महाकुंभ 2025 के सुचारू आयोजन में योगदान देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार के विभागों ने महाकुंभ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रयागराज वासियों ने इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना, उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर जगह श्रद्धालुओं और साधु-संतों का स्वागत किया, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।

 

महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ और विंध्यवासिनी का एक सर्किट बना तो अयोध्या और गोरखपुर का दूसरा सर्किट बना, वहीं प्रयागराज से श्रृंग्वेरपुर होते हुए लखनऊ और नैमिषारण्य का तीसरा सर्किट एवं प्रयागराज से लालापुर-राजापुर और चित्रकूट का चौथा सर्किट तथा प्रयागराज से वृंदावन का पांचवा सर्किट बना।

   

महाकुंभ के सकुशल समापन पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गंगा पूजन किया

मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से अरैल में बने हेलीपैड पर उतरे और वहां से संगम गए जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। आदित्यनाथ ने गंगा की पूजा अर्चना के साथ ही गंगा आरती भी की और घाट वापस लौटते समय साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया।

Web Title: CM Yogi big announcement CM Yogi Adityanath gave Holi gift Rs 10,000 each will come account honours sanitation and health workers Maha Kumbh 2025 see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे