यूपी: 9 महीने में 1142 एनकाउंटर, सीएम आदित्यनाथ ने कहा- शांति भंग करने वाले बंदूक की भाषा ही समझते हैं

By भारती द्विवेदी | Updated: February 9, 2018 12:36 IST2018-02-09T12:06:24+5:302018-02-09T12:36:11+5:30

यूपी में 20 मार्च 2017 से लेकर 31 जनवरी तक 1,142 एनकाउंटर हुए हैं। जिसमें 38 अपराधी मारे गए हैं।

UP CM Yogi Adityanath says, the criminals will get answer in their langauage | यूपी: 9 महीने में 1142 एनकाउंटर, सीएम आदित्यनाथ ने कहा- शांति भंग करने वाले बंदूक की भाषा ही समझते हैं

यूपी: 9 महीने में 1142 एनकाउंटर, सीएम आदित्यनाथ ने कहा- शांति भंग करने वाले बंदूक की भाषा ही समझते हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शांति भंग करने वालों को बंदूक की भाषा समझ आती है। और उन्हें उन्हीं के जुबान में जवाब मिलना चाहिए। सीएम योगी ने आगे कहा- 'सभी की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए लेकिन जो लोग समाज की शांति भंग करना चाहते है, उन्हें बंदूक की भाषा में जवाब मिलना चाहिए। मैं प्रशासन को कहूंगा कि उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।' ये सारी बातें सीएम ने गुरूवार (8 फरवरी) को गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है। 


यूपी में 20 मार्च 2017 से लेकर 31 जनवरी तक 1,142 एनकाउंटर हुए हैं। ये आंकड़े डीजीपी मुख्यालय की तरफ से दिया गया है। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से एनकाउंटर में 38 अपराधी मारे गए हैं, जिसमें पिछले 25 दिनों में सिर्फ आठ मौत हुई है। 

बता दें कि हाल ही में योगी सरकार के पुलिस द्वारा मुठभेड़ों में आई इस तेजी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नोटिस भेजा था। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस नोटिस के जरिए राज्य में हो रहे एनकाउंटर के बारे में पूछा गया था।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के गठन के बाद यूपी पुलिस ने 10 महीने में 921 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इन मुठभेड़ में 31 लोग मारे गये। इस दौरान पुलिस ने दो हजार से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। नए साल के बीते 10 दिनों में हुए 13 एनकाउंटर में 3 बदमाश मारे गए, जबकि 15 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: UP CM Yogi Adityanath says, the criminals will get answer in their langauage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे