राज्यसभा चुनाव: यूपी में 9 सीटों पर जीत के बाद खिला सीएम योगी का चेहरा, सपा को लेकर कही ये बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 23, 2018 23:56 IST2018-03-23T23:56:36+5:302018-03-23T23:56:36+5:30
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के 9 सीटों पर जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है।

राज्यसभा चुनाव: यूपी में 9 सीटों पर जीत के बाद खिला सीएम योगी का चेहरा, सपा को लेकर कही ये बात
लखनऊ, 23 मार्च; उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के 9 सीटों पर जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है। यूपी की 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी की जीत हुई है तो 1 सीट सपा को मिली है। बसपा का पता साफ हो गया है। सीएम योगी का चेहरा जीत के बाद खिला-खिला दिखा। न्यूज एजेंसी एएनआई को सीएम योगी ने राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बधाई देते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी( बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साध है।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बस दूसरों से ले सकती है, लेकिन वह देना नहीं जानती है। सपा का अवसरवादी चेहरा जनता ने सालों से देखा है। यहां अब जनता को यह समझना जरूरी है। उन्हें सोच-समझकर फैसला करना चाहिए। सीएम योगी ने भाजपा के सहयोगी दलों को भी धन्यवाद के साथ बधाई दी है।
All the 9 candidates of BJP have won #RajyaSabhaElections: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/Ahj6nC7wg4
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2018
सीएम योगी ने आगे कहा कि जिन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर हमारे प्रत्याशियों को वोट दिया है उनको भी बहुत धन्यवाद। सीएम योगी ने इस मौके पर पीयूष गोयल को भी धन्यवाद दिया। सीएम योगी ने यहां अमित शाह के मार्गदर्शन की भी तारीफ की है।
This is the victory of democracy & it is for the welfare of #UttarPradesh: Mahendra Nath Pandey, BJP State President on #RajyaSabhaElections result pic.twitter.com/YcVwLZDlmV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2018
वहीं, इस मौके पर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। यह कल्याण के लिए है। प्रदेश में बीजेपी के 8 उम्मीदवार अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता करदम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव ने जीत दर्ज की। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन ने जीत दर्ज की
बता दें कि राज्यसभा की 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें बीजेपी के 17, कांग्रेस के 4, बीजेडी के 3, आरजेडी के 2, टीडीपी के 2, जेडीयू के 2, शिवसेना, एनसीपी और वाईएसआरसी का एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी भाजपा के खाते में एक सीट गई है। झारखंड में बीजेपी को एक और कांग्रेस ने एक सीट जीती। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बी प्रकाश, जे सतोष कुमार और एबी लिंगैया यादव ने राज्यसभा चुनाव जीत लिया है।