मुख्यमंत्री स्टालिन ने तमिलनाडु में एम्स की स्थापना में विलंब को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
By भाषा | Updated: June 5, 2021 18:15 IST2021-06-05T18:15:53+5:302021-06-05T18:15:53+5:30

मुख्यमंत्री स्टालिन ने तमिलनाडु में एम्स की स्थापना में विलंब को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
चेन्नई, पांच जून मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना में विलंब का मुद्दा उठाते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की।
स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र को तुरंत कदम उठाने चाहिए। इसमें अधिकारियों की एक टीम गठित करना भी शामिल है, जो काम की निगरानी कर सके।
स्टालिन ने प्रधानमंत्री से निजी तौर पर हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि अस्पताल का निर्माण तुरंत शुरू करने और जल्द से जल्द परियोजना को पूरा करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव मदद करने की इच्छुक है।
उन्होंने कहा कि मदुरै के थोपपुर में एम्स निर्माण के लिए मोदी ने 27 जनवरी 2019 को आधारशिला रखी थी। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित संस्थान के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को भूमि का हस्तांतरण कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘परिसर की दीवार बनाने के अलावा संस्थान के निर्माण में कोई प्रगति नहीं हुई है।’’
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए संस्थान का तेजी से निर्माण आवश्यक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।