झारखंड के सीएम मुख्यमंत्री ने कहा- प्रवासी श्रमिकों को विमान से वापस लाया जाएगा, केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांगी है अनुमति

By भाषा | Updated: May 15, 2020 19:08 IST2020-05-15T19:08:32+5:302020-05-15T19:08:32+5:30

हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘राज्य के मुख्य सचिव ने 12 मई को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दो विशेष विमानों से अंडमान निकोबार से 319 प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति मांगी थी लेकिन अब तक इसकी अनुमति नहीं मिली है।’’

CM of Jharkhand said- Migrant workers will be brought back by plane, permission is sought from Union Home Ministry | झारखंड के सीएम मुख्यमंत्री ने कहा- प्रवासी श्रमिकों को विमान से वापस लाया जाएगा, केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांगी है अनुमति

हेमंत सोरेन (File Photo)

Highlightsझारखंड में हजारों प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में बड़ा उछाल आ गया है।कोरोना संक्रमण के अबतक 207 मामले सामने आ चुके हैं।

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए विमानों का भी इस्तेमाल किया जायेगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार अपने राज्य के प्रवासियों को दूसरे राज्यों से लाने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है लेकिन अभी अनुमति नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के प्रवासियों को वापस लाने के लिए सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए विमानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रेलगाड़ियों और बसों से प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है और यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक सभी प्रवासी श्रमिक सुरक्षित घर नहीं आ जाते हैं।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘राज्य के मुख्य सचिव ने 12 मई को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दो विशेष विमानों से अंडमान निकोबार से 319 प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति मांगी थी लेकिन अब तक इसकी अनुमति नहीं मिली है।’’ उन्होंने कहा कि झारखंड के प्रवासियों को वापस लाने के लिए 110 ट्रेनों के लिए अनुमति दे रखी है लेकिन अब तक 50 ट्रेन ही 60 हजार लोगों को लेकर यहां पहुंची हैं।

शेष ट्रेन आनी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि हमें राज्य के सभी प्रवासियों को राज्य में वापस लाना है और जब तक सभी प्रवासी वापस नहीं आ जाते हैं हमारा यह अभियान जारी रहेगा।  

बता दें कि झारखंड में हजारों प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में बड़ा उछाल आ गया है। अबतक 207 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को एक बा‍र फिर से 4 कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमण का यह मामला हजारीबाग और धनबाद का है। हजारीबाग में कटकमसांडी इलाके में 2 गर्भवती महिलाओं समेत कुल तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आज के तीन ताजा मामलों को जोड़कर अबतक हजारीबाग में कुल 21 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इधर धनबाद में भी एक नया मरीज मिला है। आज तीन हजारीबाग एवं एक धनबाद में नया मरीज मिला है। इस तरह अबतक शुक्रवार को दिनभर में कुल चार कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है।

Web Title: CM of Jharkhand said- Migrant workers will be brought back by plane, permission is sought from Union Home Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे