वह जेल से भी काम करते ही रहते हैं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीएम नीतीश कुमार का तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: October 5, 2021 18:17 IST2021-10-05T18:16:46+5:302021-10-05T18:17:47+5:30

25 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान तो 27 अगस्त को तारापुर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पार्टी के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं.

CM Nitish Kumar's taunt RJD chief Lalu Prasad Yadav He keeps working even from jail bihar | वह जेल से भी काम करते ही रहते हैं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीएम नीतीश कुमार का तंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है और जनता का फैसला करना है. (file [photo)

Highlightsतारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर राजद ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.सरकार पीड़ित किसानों की पूरी मदद करेगी.सबकी निगाहें लालू यादव के आने पर टिकी हैं. 

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है. सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. एनडीए ने एकजुटता दिखाते हुए अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं तो महागठबंधन दो फाड़ के करीब है.

वहीं राजद उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादवपटना आने वाले हैं. लालू यादव के आने की खबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि, वे आएं और प्रचार करें, किसने रोका है. जेल से भी तो काम करते ही रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है और जनता का फैसला करना है.

उन्होंने कहा कि हम लोग एकजुट है. बाकी पार्टियों का अपना अपना सोचने का तरीका है, कौन क्या बोलता है? इससे कोई मतलब नहीं है. आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित किसानों की पूरी मदद करेगी.

उल्लेखनीय है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच खबर है कि 22 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव पटना आने वाले हैं. पार्टी की तरफ से यह भी कहा जा रहा कि 25 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान तो 27 अगस्त को तारापुर में राजद प्रमुख पार्टी के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं. लेकिन इसको लेकर अभीतक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अब सबकी निगाहें लालू यादव के आने पर टिकी हैं. 

Web Title: CM Nitish Kumar's taunt RJD chief Lalu Prasad Yadav He keeps working even from jail bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे