पुडुचेरी में सीएम नारायणसामी का धरना जारी, किरण बेदी के बातचीत का प्रस्ताव विफल

By भाषा | Published: February 18, 2019 12:48 AM2019-02-18T00:48:21+5:302019-02-18T00:48:21+5:30

बातचीत कार्यक्रम रद्द होने के बाद देर शाम किरण बेदी ने मुख्यमंत्री पर केवल ‘अनावश्यक रूप से मामले को खींचने के लिए अधिकारियों की उपस्थिति की शर्त को ‘थोपने’ का आरोप लगाया।

CM Narayanasamy's protest in Puducherry continues, Bedi's proposal to negotiate fails | पुडुचेरी में सीएम नारायणसामी का धरना जारी, किरण बेदी के बातचीत का प्रस्ताव विफल

पुडुचेरी में सीएम नारायणसामी का धरना जारी, किरण बेदी के बातचीत का प्रस्ताव विफल

पुडुचेरी, 17 फरवरीः पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी नयी दिल्ली की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर यहां वापस लौट आई और उन्होंने पांच दिन से जारी धरने को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को रविवार की शाम को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। हालांकि बैठक के लिए पूर्व शर्त ‘लगाए’ जाने के कारण यह पहल विफल हो गयी।

बातचीत कार्यक्रम रद्द होने के बाद देर शाम किरण बेदी ने मुख्यमंत्री पर केवल ‘अनावश्यक रूप से मामले को खींचने के लिए अधिकारियों की उपस्थिति की शर्त को ‘थोपने’ का आरोप लगाया।

नारायणसामी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि राजभवन के सामने जारी धरने को 20 फरवरी से ‘जेल भरो’ आंदोलन के रूप में तेज किया जायेगा जिसके कुछ ही घंटों के बाद किरण बेदी का प्रस्ताव सामने आया था। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सात फरवरी को उपराज्यपाल को भेजे गए पत्र में समाहित हमारी मांगों को जब तक मान नहीं लिया जाता है तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।’’ 

उपराज्यपाल के खिलाफ अपने धरने के तहत शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री, उनके मंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने अपने आवासों पर काले झंडे लहराए। गत 14 फरवरी को दिल्ली गई बेदी आज दोपहर को लौट आईं थी और उन्होंने नारायणसामी तथा उनके साथियों को बैठक के लिए शाम को राजभवन आमंत्रित किया था।

Web Title: CM Narayanasamy's protest in Puducherry continues, Bedi's proposal to negotiate fails

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे