CAA और NRC पर सीएम ममता का बड़ा बयान, कहा-जनमत संग्रह कराए भाजपा, संयुक्त राष्ट्र करे निगरानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 17:52 IST2019-12-19T17:46:01+5:302019-12-19T17:52:33+5:30

ममता बनर्जी ने कोलकाता की रैली में कहा कि हम इस देश में दूसरों की दया पर नहीं रह रहे हैं। भाजपा की स्थापना 1980 में हुई थी और वह हमारे 1970 के नागरिकता दस्तावेज मांग रही है।

CM Mamata's big statement on CRR and NRC, said - BJP should hold referendum | CAA और NRC पर सीएम ममता का बड़ा बयान, कहा-जनमत संग्रह कराए भाजपा, संयुक्त राष्ट्र करे निगरानी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम देश में आग लगाना नहीं बल्कि इसे बुझाना है।

Highlightsभाजपा संशोधित नागरिकता अधिनियम को हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच की एक लड़ाई बनाना चाहती है।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमलोग बंगाल में कभी भी एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून की इजाजत नहीं देंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में रैली निकाली। कोलकाता रैली में सीएम ममता ने कहा कि भाजपा सरकार चाहे तो संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर जनमत संग्रह करा ले। ममता बनर्जी ने रैली में कहा कि यदि भाजपा में हिम्मत है तो उसे संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराना चाहिए।

ममता बनर्जी ने कोलकाता की रैली में कहा कि हम इस देश में दूसरों की दया पर नहीं रह रहे हैं। भाजपा की स्थापना 1980 में हुई थी और वह हमारे 1970 के नागरिकता दस्तावेज मांग रही है। ममता बनर्जी ने कोलकाता रैली में कहा में कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के लिए टोपी खरीद रही है जो एक विशेष समुदाय को बदनाम करने के लिए इन्हें पहनकर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  

भाजपा संशोधित नागरिकता अधिनियम को हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच की एक लड़ाई बनाना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमलोग बंगाल में कभी भी एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून की इजाजत नहीं देंगे। किसी को भी राज्य छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा। हमलोग सभी धर्मों, जातियों और नस्लों के साथ मिलजुलकर रहने में यकीन करते हैं। हम सभी इस देश के नागरिक हैं और कोई भी हमें यहां से निकाल नहीं सकता।’’ 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शनों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम देश में आग लगाना नहीं बल्कि इसे बुझाना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में सबका सत्यानाश कर दिया है।

बनर्जी ने आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा नागरिकता को वैध बनाने की ‘‘वाशिंग मशीन’’ बन गयी है । संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकाता में हावड़ा मैदान से एसप्लानेड तक विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अमित शाह से सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि देश नहीं जले। आपका काम देश में आग लगाना नहीं बल्कि इसे बुझाना है।’’

मुख्यमंत्री ने शाह से देश का ध्यान रखने और भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘‘नियंत्रित’’ करने की भी अपील की। बनर्जी ने फिर दोहराया कि वह पश्चिम बंगाल में नागिरकता कानून और एनआरसी लागू नहीं होने देंगी । बनर्जी ने कहा, ‘‘आप (शाह) कहते हैं कि किसी कि नागरिकता नहीं जाएगी। लेकिन अब आप (यह भी) कह रहे हैं कि पैन, आधार से नागरिकता साबित नहीं होगी। फिर क्या काम करेगा? भाजपा का ताबीज ? भाजपा वाशिंग मशीन बन गयी है।’’

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि अगर गृह मंत्री के मुताबिक आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है तो इसे कल्याणकारी योजनाओं और बैंकिंग व्यवस्था से क्यों जोड़ा गया। बनर्जी ने एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करते हुए सोमवार और मंगलवार को दो प्रदर्शन मार्च का नेतृत्व किया।

अगले दो दिनों में वह दो और मार्च का नेतृत्व करेंगी। बनर्जी ने दावा किया कि हिंसा की एक दो मामूली घटना पर केंद्र ने पश्चिम बंगाल में लंबी दूरी की रेल सेवा रोक दी। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी बंगाल दक्षिणी बंगाल से कट गया। मैं केंद्र सरकार से सेवाओं को बहाल करने का अनुरोध करती हूं । लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं ।’’ 

Web Title: CM Mamata's big statement on CRR and NRC, said - BJP should hold referendum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे