कांग्रेस के तीन मौजूदा लोकसभा और तीन पूर्व राज्यसभा सदस्य टीएमसी में होंगे शामिल, सोनिया और राहुल गांधी को झटका देने की तैयारी में सीएम बनर्जी!

By भाषा | Published: July 9, 2022 09:35 PM2022-07-09T21:35:00+5:302022-07-09T21:37:53+5:30

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीएमसी के करीबी सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को विश्वास है कि कुछ विपक्षी विधायक यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे और उन्हें (सिन्हा) राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के 220 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलेगा।

CM Mamata Banerjee Sonia and Rahul Gandhi Three sitting Lok Sabha and three former Rajya Sabha members Congress TMC | कांग्रेस के तीन मौजूदा लोकसभा और तीन पूर्व राज्यसभा सदस्य टीएमसी में होंगे शामिल, सोनिया और राहुल गांधी को झटका देने की तैयारी में सीएम बनर्जी!

ममता बनर्जी नीत पार्टी में शामिल हो सकते हैं। (file photo)

Highlightsकुछ विपक्षी सांसद भी यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।मुकुल संगमा, क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को प्रवक्ता नियुक्त किया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी एक संयुक्त उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। 

नई दिल्लीः संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस के तीन मौजूदा लोकसभा सदस्य और तीन पूर्व राज्यसभा सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेतृत्व के संपर्क में हैं और वे ममता बनर्जी नीत पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं, हालांकि, पार्टी को अभी इस मामले में निर्णय लेना है। उन्होंने बताया कि एक सांसद उत्तर भारत और एक दक्षिण भारत से हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीएमसी के करीबी सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को विश्वास है कि कुछ विपक्षी विधायक यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे और उन्हें (सिन्हा) राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के 220 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलेगा।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी को उम्मीद है कि राज्य के कुछ विपक्षी सांसद भी सिन्हा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाहर पार्टी का विस्तार करने के लिए टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को प्रवक्ता नियुक्त किया है। सूत्रों ने यह भी कहा कि कई विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी एक संयुक्त उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। 

Web Title: CM Mamata Banerjee Sonia and Rahul Gandhi Three sitting Lok Sabha and three former Rajya Sabha members Congress TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे