हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में बढ़ती रेप की घटनाओं पर एक ऐसा बयान दिया है जिसने विवादों को जन्म दे दिया है। पंचकुला के एक कार्यक्रम में हाल ही में उन्होंने कहा है कि रेप पहले भी होते थे और आज भी होते हैं लेकिन आज चिंता बढ़ी है।
चिंता इस बात की ज्यादा बढ़ रही है कि इस तरह की घटनाएं 80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच होती है। ये लोग एक दूसरे को जानते होते हैं। पहले काफी समय तक साथ तरह हैं घूमते हैं लेकिन जब अनबन होती है और उस दिन उठा करके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया है।
दी सफाई
खट्टर के द्वारा दिए गए बयान के बाद जब उनकी आलोचना हुई तो उन्होंने इस पर सफाई पेश की है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने सहमति नहीं कहा, मैंने जानने वाले कहा। ये मेरी ओर से कही गई बात नहीं है।इन्वेस्टिगेशन से आया फैक्ट है मेरी बात। इससे सामाजिकतौर पर डील करना चाहिए, राजनीति नहीं करनी चाहिए।
जानें क्या कहा
राज्य में हो रही है रेप की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं होती थीं और आज भी हो रही हैं। चिंता की बात कि इस तरह की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं। वे एक-दूसरे को जानते हैं। बहुत घटनाएं तो ऐसी होती हैं कि काफी समय तक साथ घूमते हैं और जरा सी अनबन हो गई तो उस दिन जाकर एफआईआर दर्ज करा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया।
कांग्रेस की मांग
हरियाणा सीएम के बयान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दुष्कर्म के मामलों पर महिला विरोधी टिप्पणी की। इससे महिला के प्रति भाजपा सरकार की सोच नजर आती है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।