मुख्यमंत्री ने मोदी के दौरे के संबंध में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 15:59 IST2021-10-06T15:59:10+5:302021-10-06T15:59:10+5:30

CM inspects arrangements regarding Modi's visit | मुख्यमंत्री ने मोदी के दौरे के संबंध में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने मोदी के दौरे के संबंध में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

देहरादून, छह अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि सभी व्यवस्था समय से पहले पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के साथ ही कोविड प्रोटकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में धामी ने देश भर के ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करने के लिए ऋषिकेश को चुनने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि से उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारम्भ कर रहे हैं।’’

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और इसी का परिणाम है कि उन्होंने प्रदेश को ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, उड़ान योजना से हवाई संपर्क को मजबूत करने समेत केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौग़ात दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी देव भूमि आते हैं तो हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के विकास की लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM inspects arrangements regarding Modi's visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे