दानिश अली के बसपा में शामिल होने पर बोले एचडी कुमारस्वामी- 'यह हमारी रणनीति का हिस्सा'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 16, 2019 20:50 IST2019-03-16T20:50:26+5:302019-03-16T20:50:26+5:30

दानिश अली बसपा में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह उत्तर प्रदेश में हापुड़ के रहने वाले हैं लेकिन यहां जद—एस को जमा नहीं सके। अब वह प्रदेश में काम करना चाहते हैं।

cm Hd kumaraswamy says danish ali joins bsp with our strategy | दानिश अली के बसपा में शामिल होने पर बोले एचडी कुमारस्वामी- 'यह हमारी रणनीति का हिस्सा'

दानिश अली के बसपा में शामिल होने पर बोले एचडी कुमारस्वामी- 'यह हमारी रणनीति का हिस्सा'

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले जद—एस के नेता दानिश अली शनिवार(16 मार्च) को बहुजन समाजवादी पार्टी(बसपा) में शामिल हो गये हैं। दानिश अली के बसपा में शामिल होने के कुछ देर बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि दानिश अली हमारे सलाह के बाद ही बसपा में शामिल हुआ है। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बोला, 'जद—एस के महासचिव दानिश अली मुझसे और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा से सलाह-मशविरे के बाद बसपा में शामिल हुआ। ये एक राजनीतिक समीकरण है और एक सोची-समझी प्लानिंग के तहत लिया गया फैसला भी। ये फैसला जद—एस और बसपा दोनों के लिए अच्छा साबित होगा लोकसभा चुनाव में।'


जद—एस के महासचिव दानिश अली  के बसपा में शामिल होने के वक्त बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे। दानिश अली ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि वह उत्तर प्रदेश में हापुड़ के रहने वाले हैं लेकिन यहां जद—एस को जमा नहीं सके। अब वह प्रदेश में काम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि जद—एस का उत्तर प्रदेश में बड़ा सांगठनिक ढांचा नहीं है। इस बीच, बसपा सूत्रों ने बताया कि अली को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है।
 

Web Title: cm Hd kumaraswamy says danish ali joins bsp with our strategy