लाइव न्यूज़ :

नगर निकाय चुनाव 2026ः 68 सीट पर निर्विरोध जीत, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा-तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं?, विपक्ष पर तंज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2026 21:34 IST

मुख्यमंत्री ने धुले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

Open in App
ठळक मुद्दे15 जनवरी को राज्य के 29 नगर निगमों के चुनावों के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे।35 लोकसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से 33 कांग्रेस शासन के दौरान निर्वाचित हुए थे।शहर के एक तरफ गुजरात और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश स्थित है।

धुलेः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की 68 स्थानों पर निर्विरोध जीत के लिए निशाना साधने को लेकर मंगलवार को विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि अगर विपक्षी दलों को झटका लगा तो वह क्या कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक रैली में प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं?” वह 15 जनवरी को राज्य के 29 नगर निगमों के चुनावों के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने धुले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हम इस समर्थन को तहे दिल से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा, "अब तक 35 लोकसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से 33 कांग्रेस शासन के दौरान निर्वाचित हुए थे।"

इस मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना पर सवाल उठाते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘अगर आपके कार्यकाल में निर्विरोध चुनाव होते हैं, तो लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं होता, लेकिन अगर ऐसा हमारे समय में होता है, तो लोकतंत्र खतरे में है।" धुले को महाराष्ट्र का प्रवेश द्वार बताते हुए फडणवीस ने कहा कि इस शहर के एक तरफ गुजरात और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश स्थित है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "2003 में निगम के गठन के बाद भाजपा के सत्ता में आने तक धुले में कोई विकास नहीं हुआ था।" निकाय चुनावों से पहले ‘महायुति’ उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत का मुद्दा सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय में पहुंचा, जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने 68 सीटों पर परिणामों की घोषणा पर रोक लगाने और दबाव के कारण जबरन कराए गए "सामूहिक नाम वापसी" की अदालत की निगरानी में जांच कराने का आग्रह किया।

इससे एक दिन पहले, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकायों के 68 वार्ड के परिणामों को यह कहते हुए रद्द करने का आग्रह किया था कि निर्विरोध जीत प्रभावी रूप से 'जेन जेड' और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करती है।

‘जेन जेड’ वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने भी सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नीत ‘महायुति’ की सत्ता की लालसा "लोकतंत्र को निगलने" की हद तक पहुंच गई है। 

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकाPuneमहाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीसDevendra Fadnavis
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपुणेः होटल में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, 10 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

ज़रा हटकेपुणे में रात 3 बजे बालकनी में फंसे दो दोस्त, Blinkit डिलीवरी बॉय ने ऐसे बचाई जान

भारतपूर्व मुख्यमंत्री देशमुख की बात कुछ और?, भाजपा प्रमुख चव्हाण की टिप्पणी पर सीएम फडणवीस ने कहा-महाराष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

भारतअलग-अलग चुनाव लड़ रहे लेकिन सरकार में साथ हैं?, बावनकुले ने कहा-बीजेपी की आलोचना ना करिए अजित पवार, ‘अतीत के पन्ने खोलने’ के लिए मजबूर ना करें

क्राइम अलर्ट300000 में डील कर 20 वर्षीय आदिवासी महिला को बेचा, गर्भावस्था के दौरान पति ने मारा और भोजन नहीं दिया, बेटे के जन्म के बाद मां के घर लौटी, 4 पर केस

भारत अधिक खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः 35 सदस्यीय समिति की घोषणा, दिलीप घोष बाहर, सौमित्र खान बने महासचिव, लॉकेट चटर्जी और ज्योतिर्मय सिंह महतो की वापसी

भारतजनगणना 2027ः पहला चरण एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच, गृह मंत्रालय ने कहा-फरवरी 2027 में आबादी की गणना

भारतविधानसभा चुनाव 2026ः भूपेश बघेल, डीके शिवकुमार, बंधु तिर्की को असम और सचिन पायलट, केजे जॉर्ज, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार को केरल की जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

भारतआवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, नियम न मानने वाले राज्यों पर कार्रवाई की चेतावनी

भारतछात्रों की क्या गलती?, 16 और 17 अप्रैल 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा, योगी सरकार ने किया निरस्त, अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले महबूब अली, वैजनाथ पाल एवं विनय पाल अरेस्ट