कर्नाटक: विभागों के बंटवारे के बाद सीएम येदियुरप्पा ने नलिन कुमार कटील को सौंपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2019 11:14 IST2019-08-27T11:13:46+5:302019-08-27T11:14:00+5:30

 इससे पहले सीएम येदियुरप्पा ने 17 नवनियुक्त मंत्रियों को सोमवार (26 अगस्त) को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी थी। इन मंत्रियों को करीब एक सप्ताह पहले कैबिनेट में शामिल किया गया था।

CM BS Yediyurappa felicitates Nalin Kumar Kateel takes charge as Karnataka BJP Chief | कर्नाटक: विभागों के बंटवारे के बाद सीएम येदियुरप्पा ने नलिन कुमार कटील को सौंपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

कर्नाटक: विभागों के बंटवारे के बाद सीएम येदियुरप्पा ने नलिन कुमार कटील को सौंपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Highlightsतीन उपमुख्यमंत्री में गोविंद करजोल को पीडब्ल्यूडी और समाज कल्याण, अश्वत्थ नारायण को उच्च शिक्षा, आईटी और बीटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा लक्ष्मण सावदी को परिवहन विभाग का प्रभार दिया गया है । रिष्ठ नेता बी श्रीरामुलू को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाया गया है जबकि एस सुरेश कुमार को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग का कार्यभार दिया गया है । 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नलिन कुमार कटील को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने मंगलाव को एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें जम्मेदारी सौंपी है। नलीन कुमार सीएम येदियुरप्पा की जगह पर प्रदेश अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि जुलाई 2019 में येदियुरप्पा ने चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 

 इससे पहले सीएम येदियुरप्पा ने 17 नवनियुक्त मंत्रियों को सोमवार को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी। इन मंत्रियों को करीब एक सप्ताह पहले कैबिनेट में शामिल किया गया था। तीन उपमुख्यमंत्री में गोविंद करजोल को पीडब्ल्यूडी और समाज कल्याण, अश्वत्थ नारायण को उच्च शिक्षा, आईटी और बीटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा लक्ष्मण सावदी को परिवहन विभाग का प्रभार दिया गया है । 

इन मंत्रियों को मिला ये विभाग

बसवराज बोम्मई को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को बड़े और मध्यम स्तरीय उद्योग का मंत्रालय, दो पूर्व उप मुख्यमंत्री-के एस ईश्वरप्पा और आर अशोक को क्रमश: ग्रामीण विकास और पंचायती राज, तथा राजस्व विभाग का प्रभार दिया गया है। वरिष्ठ नेता बी श्रीरामुलू को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाया गया है जबकि एस सुरेश कुमार को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग का कार्यभार दिया गया है । 

अन्य मंत्रियों में वी सोमन्ना (आवास), सी टी रवि (पर्यटन, कन्नड़ और संस्कृति), बसवराज बोम्मई (गृह), कोटा श्रीनिवार पुजारी (मत्स्य, बंदरगाह और इनलैंड ट्रांसपोर्ट), जे सी मधुस्वामी (कानून, संसदीय मामले और लघु सिंचाई) शामिल हैं । सी सी पाटिल को खान और भूगर्भ, एच नागेश को आबकारी, प्रभु चव्हाण को पशुपालन और शशिकला जोले को महिला और बाल विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। रोचक है कि उपमुख्यमंत्री बनाए गए सावदी ना तो विधानसभा के सदस्य हैं ना ही विधानपरिषद के। कैबिनेट में उनको शामिल करने के कारण भाजपा के कुछ वरिष्ठ विधायकों के बीच असंतोष है।
 

Web Title: CM BS Yediyurappa felicitates Nalin Kumar Kateel takes charge as Karnataka BJP Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे