मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व से विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री बोम्मई दिल्ली रवाना

By भाषा | Updated: August 1, 2021 21:05 IST2021-08-01T21:05:56+5:302021-08-01T21:05:56+5:30

CM Bommai leaves for Delhi to discuss cabinet expansion with BJP leadership | मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व से विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री बोम्मई दिल्ली रवाना

मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व से विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री बोम्मई दिल्ली रवाना

बेंगलुरु, एक अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने मंत्रिमंडल के विस्तार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के लिए रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बोम्मई ने विमान से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, "संभवत: कल एक बैठक होगी। मैं पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलूंगा।"

इससे पहले दिन में, उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद् विस्तार में एक सप्ताह का समय नहीं लगेगा और सोमवार तक इस बारे में भाजपा आलाकमान से निर्देश मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक से पहले बोम्मई ने संवाददाताओं से बात की और कहा कि मंत्रिपरिषद् विस्तार में हफ्तेभर का समय नहीं लगेगा।

यह पूछे जाने पर कि मंत्रिपरिषद् विस्तार के बारे में पार्टी आलाकमान से निर्देश मिलने में क्या एक सप्ताह का वक्त लगेगा, बोम्मई ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि निर्देश आज या कल मिल जाएंगे।’’

मुख्यमंत्री पद से बी एस येदियुरप्पा के 26 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद 28 जुलाई को बोम्मई ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। वह अभी सरकार के मंत्रिमंडल में अकेले सदस्य हैं।

इस बीच, मंत्री पद के कई दावेदारों ने बोम्मई को फोन किया और कैबिनेट में जगह देने के लिए आग्रह किया।

बोम्मई से मिले पूर्व कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने कहा कि उनकी बैठक उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक सिंचाई परियोजना से संबंधित थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मंत्री पद के बारे में मुंख्यमंत्री से बात की, उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी है। वह पहले ही इस बारे में (कैबिनेट विस्तार) मीडिया से कह चुके हैं कि वह इसे जल्द से जल्द करेंगे। इसलिए मैंने उनसे इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की।"

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पाटिल के अलावा मुरुगेश निरानी, शिवनगौड़ा नाइक, महेश कुमथल्ली, केजी बोपैया, डॉ सी एन अश्वथ नारायण और वी सोमन्ना ने रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM Bommai leaves for Delhi to discuss cabinet expansion with BJP leadership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे