कोविड-19 के चार टीकों का क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है: डीसीजीआई
By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:46 IST2020-12-20T00:46:01+5:302020-12-20T00:46:01+5:30

कोविड-19 के चार टीकों का क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है: डीसीजीआई
प्रयागराज, 19 दिसंबर भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय को जानकारी दी कि कोविड-19 के चार टीकों का क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है और जब सुरक्षा के आंकड़े अनुकूल पाए जाएंगे और विषय विशेषज्ञ समिति इसकी समीक्षा कर लेगी तब इसे मंजूरी देने पर निर्णय किया जाएगा। साथ ही कहा कि किसी भी टीके की मंजूरी के लिए सटीक तिथि और समय इस चरण में नहीं बताया जा सकता।
डीसीजीआई द्वारा यह जानकारी न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पीठ के समक्ष दी गई जो उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार पर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।
प्रयागराज में आगामी माघ मेला के दौरान महामारी फैलने के जोखिम पर अदालत ने कहा, “यह अदालत अधिक समग्र दिशानिर्देशों की इच्छा रखती है जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मेले के दौरान प्रयागराज शहर में आने वाले लोग किसी भी प्रकार से अपने साथ कोविड-19 का संक्रमण लेकर ना आएं।”
अदालत मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी 2021 को करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।