वायु प्रदूषण से बरपे कहर पर प्रियंका गांधी ने कहा- साफ हवा हमारा अधिकार, इसके खिलाफ मिलकर करनी होगी कोशिश

By भाषा | Published: November 4, 2019 12:51 PM2019-11-04T12:51:33+5:302019-11-04T12:51:33+5:30

प्रियंका गांंधी ने कहा, ''1952 में लंदन में भीषण स्मॉग ने 12,000 लोगों की जान ली थी। शहर जाम हो गया था, लाखों लोग बीमार पड़ गए थे। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद वहां साफ हवा के लिए क़ानून पास हुआ।''

Clean air is our right, we have to try together against pollution says Priyanka Gandhi | वायु प्रदूषण से बरपे कहर पर प्रियंका गांधी ने कहा- साफ हवा हमारा अधिकार, इसके खिलाफ मिलकर करनी होगी कोशिश

File Photo

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली और देश के कई दूसरे हिस्सों में स्मॉग की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि साफ हवा सभी लोगों का अधिकार है और प्रदूषण के खिलाफ मिलकर प्रयास करने होंगे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''आज प्रदूषण के मुद्दे पर गम्भीरता से सोचने की जरुरत क्यों है? दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बनारस, लखनऊ समेत कई शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है। इसी हवा में हमारे बच्चे स्कूल जाते-आते हैं। इसी हवा में मजदूर और आम जन काम करने के लिए निकलते हैं।''

प्रियंका ने कहा, ''1952 में लंदन में भीषण स्मॉग ने 12,000 लोगों की जान ली थी। शहर जाम हो गया था, लाखों लोग बीमार पड़ गए थे। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद वहां साफ हवा के लिए क़ानून पास हुआ।''

कांग्रेस नेता ने कहा, ''हम जिस तरह अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम करते हैं, जीवन बीमा लेते हैं, कसरत करते हैं, ठीक उसी तरह ही हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी। साफ हवा हमारा हक है और हमारी जिम्मेदारी भी है।'' 

Web Title: Clean air is our right, we have to try together against pollution says Priyanka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे