गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं
By भाषा | Updated: November 21, 2020 11:21 IST2020-11-21T11:21:44+5:302020-11-21T11:21:44+5:30

गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं
पणजी, 21 नवंबर कोविड-19 महामारी के कारण करीब आठ महीने से बंद चल रहे गोवा के स्कूलों में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगने लगीं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ धोने, मास्क पहनने, कक्षाओं में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने जैसे कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करें।
सरकार ने स्कूलों को पुन: खोलने के शुरुआती चरण में 21 नवंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षाएं लगाने की अनुमति दी थी।
राज्य के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘गोवा में शनिवार सुबह स्कूल खुले तथा दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगीं। कक्षाओं को सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करने के लिए स्कूल सभी आवश्यक एसओपी को अपना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।