ओडिशा में कक्षा 10 के छात्र ने सहपाठी को चाकू मारा

By भाषा | Updated: March 3, 2021 22:34 IST2021-03-03T22:34:20+5:302021-03-03T22:34:20+5:30

Class 10 student stabbed classmate in Odisha | ओडिशा में कक्षा 10 के छात्र ने सहपाठी को चाकू मारा

ओडिशा में कक्षा 10 के छात्र ने सहपाठी को चाकू मारा

बेरहामपुर (ओडिशा), तीन मार्च ओडिशा के गंजाम जिले में कक्षा दस के एक छात्र ने बुधवार को अपने एक सहपाठी को चाकू मार दिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बड़ा बोरसिंगी गांव में स्थित आंचलिक नोडल हाई स्कूल में हुई जब छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य कुमार प्रधान ने कहा कि 15 वर्षीय पीड़ित छात्र को एमकेसीजी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

स्कूल के हेडमास्टर बिजय कुमार साहू ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर छात्र पानी पीने के लिए कक्षा से बाहर निकल रहे थे।

उन्होंने बताया कि झगड़े का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है।

गंगापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बी दास ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि बच्चों के माता पिता के अनुसार दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Class 10 student stabbed classmate in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे