लोहे के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में झड़प, एक घायल

By भाषा | Published: August 3, 2021 06:25 PM2021-08-03T18:25:05+5:302021-08-03T18:25:05+5:30

Clashes between two groups over illegal iron business, one injured | लोहे के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में झड़प, एक घायल

लोहे के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में झड़प, एक घायल

मुंबई, तीन अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई इलाके में लोहे की छड़ों के अवैध व्यवसाय को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी जिससे इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह इयानुल हक नामक एक व्यवसायी अपने साथियों के साथ किसी विवाद के मामले में कलम्बोली स्थित अपने पार्टनर इम्तियाज खान के गोदाम पर पहुंचा और उसके कर्मचारियो के साथ मार पीट की ।

उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद हक और उसके साथी वाशी स्थित खान के आवास पर पहुंचे और उसके परिजनों को धमकाया । जब खान को इस बारे में पता चला तो उसने और उसके साथियों ने हक का पीछा किया । उन लोगों ने हक को जमकर पीटा और खारघर में एक डिवाइडर पर उसे खून से लथपथ अवस्था में छोड़ दिया । हक के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और इसके बाद उसकी जान बची ।’’

अधिकारी ने बताया कि कलम्बोली पुलिस ने खान पर हमला करने के आरोप में हक और उसके लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । बाद में खारघर पुलिस ने खान और उसके कुछ संबंधियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से अब तक गिरफ्तारियां नहीं हुयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक शत्रुघ्न माली ने बताया, ‘‘हक के बयान के आधार पर हमने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हक ने पुलिस को बताया कि उस पर लोहे की छड़ से हमला किया गया है। शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों लोहा माफिया का हिस्सा हैं । हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।’’

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हक, खान और कुछ अन्य लोग लोहे की छड़ों के अवैध व्यवसाय में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between two groups over illegal iron business, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे