BHU में फिर बवाल, उग्र छात्रों ने किया पथराव और फूंकी स्कूल बस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 20, 2017 18:58 IST2017-12-20T18:58:10+5:302017-12-20T18:58:54+5:30

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एक बार फिर हिंसा की चपेट में आया है।

Clashes between Police and protesters after BHU student leader arrested | BHU में फिर बवाल, उग्र छात्रों ने किया पथराव और फूंकी स्कूल बस

बीएचयू

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एक बार फिर हिंसा की चपेट में आया है। बुधवार को छात्र उग्र हो गए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि डीजे नाइट को लेकर हुए बवाल में समाजवादी छात्रसभा की बीएचयू ईकाई के नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद उनके समर्थक छात्रों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। 

वहीं, छात्रों ने सरसुंदर लाल चिकित्सालय से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर पर एक एटीएम पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। एक स्कूली वाहन में आग लगा दी है और विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर उत्पात मचाया। वहीं, खबर है कि उग्र हुए छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुई हैं। 

आपको बता दें कि पिछले करीब एक महीने से आशुतोष सिंह का मामला चर्चा में रहा है। उन्होंने समर्थकों संग मिलकर आईआईटी बीएचयू में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर दिया था। साथ ही विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह से भी उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। 

इसके बाद एक मामला आईआईटी बीएचयू के निदेश के फेसबुक अकाउंट से छात्रों को गाली गलौज का मामला सामने आया, जिसे लेकर काफ बवाल मच गया था। बाद में निदेशक प्रो. राजीव संगल ने उसे फेक अकाउंट करार दिया था और मामले को लेकर लंका थाने में मुकदमा दर्ज करावाया था।

Web Title: Clashes between Police and protesters after BHU student leader arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे