लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: एमसीडी सदन में स्थायी समिति के चुनाव पर रात भर आप-भाजपा का जबर्दस्त हंगामा, एक-दूसरे पर फेंके कागज, धक्का-मुक्की और मारपीट हुई

By विनीत कुमार | Updated: February 23, 2023 09:48 IST

दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्थायी समिति के सदस्यों को लेकर चुनाव की कवायद अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। रातभर चुनाव के दौरान सदन में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला। आप और भाजपा पार्षदों में मारपीट भी हुई।

Open in App
ठळक मुद्देएमसीडी सदन में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर भारी हंगामा।रात भर चली कवायद और भारी हंगामे के बीच नहीं हो सकी है चुनावी प्रक्रिया पूरी।भाजपा और आप पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई, बैलेट बॉक्स फेंके गए।

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के बुधवार को हुए चुनाव के बाद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला। यह बुधवार देर रात तक और गुरुवार तड़के भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों ने न केवल एक दूसरे पर कागज और बैलेट बक्से आदि फेंके बल्कि मारपीट तक हुई। सुबह करीब 6 बजे भी जब सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई तो बीजेपी और आप के पार्षद आपस में भिड़ गए।

आखिरकार गुरुवार सुबह कार्यवाही को फिर स्थगित करना पड़ा। इस तरह बुधवार से गुरुवार तड़के तक कई बार कार्यवाही को स्थगित किया जा चुका है। वहीं, दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं शैली ओबेरॉय ने कल रात ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने उनपर हमला करने की कोशिश की।

मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद एमसीडी सदन में लगातार हंगामा

इससे पहले कल शैली ओबरॉय के महापौर और आप के ही आले मोहम्मद इकबाल के उपमहापौर निर्वाचित होने के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी। जब एक घंटे बाद कार्यवाही शुरु नहीं हुई तब भाजपा पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव से देरी की शिकायत की। बैठक शाम करीब सवा छह बजे फिर शुरू हुई और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। 

जब महापौर ने मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जब भाजपा सदस्यों ने विरोध किया। उनमें कई आसन के समीप आ गए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे। नवनिर्वाचित महापौर ने कहा, 'जो सदन में व्यवस्था नहीं बनाये रखेंगे, उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा।' महापौर ने करीब छह बजकर 35 मिनट पर सदन स्थगित कर दिया लेकिन तबतक कई सदस्य मतदान कर चुके थे। 

इसके बाद सात बजकर 40 मिनट पर महापौर ने सदस्यों से कहा कि जिनके पास मतपत्र हैं वे लौट आयें और तभी वह निर्णय लेंगी। तब भाजपा सदस्य ‘तानाशाही नहीं चलेगी ’ नारा लगाने लगे। भाजपा सदस्यों का एक समूह आसन के पास चला गया और ‘एक सदन में दो कानून, नहीं चलेंगे’ नारा लगाने लगे। इसी तरह बीच-बीच में देर रात तक कार्यवाही को चलाने की कोशिश हुई लेकिन दोनों पार्टियों से जुड़े पार्षद के हंगामे की वजह से आखिरकार स्थायी समिति का चुनाव नहीं हो सका।

आप ने जीता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव

इससे पहले ओबेरॉय ने महापौर चुनाव में भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हरा दिया। एमसीडी चुनाव होने के बाद तीन बार महापौर चुनाव कराने के प्रयास हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। छह और 24 जनवरी तथा छह फरवरी को हुई पिछली बैठकों को हंगामे की वजह से महापौर और उप महापौर का चुनाव कराए बिना स्थगित कर दिया गया था। उप महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने भाजपा के कमल बागड़ी को 31 मतों के अंतर से हराया। 

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे चुनाव की तारीख तय करने के निर्देश

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले सप्ताह महापौर पद का चुनाव कराने के लिए निगम के सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दे दी थी। शीर्ष अदालत ने 17 फरवरी को महापौर, उप महापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए एमसीडी की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। 

कोर्ट ने शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया था। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी में नामित सदस्य महापौर चुनने के लिए मतदान नहीं कर सकते। आप ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं। 

दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम, 1957 के अनुसार, नगर निगम चुनावों के बाद सदन के पहले सत्र में महापौर और उप महापौर का चुनाव किया जाता है। नगर निगम चुनाव हुए हालांकि दो महीने से अधिक समय हो गया है जो पिछले साल चार दिसंबर को हुए थे। नगर निगम चुनाव के एक महीने बाद छह जनवरी को पहली बार सदन की बैठक बुलाई गई थी।

भाजपा और आप के सदस्यों के बीच तीखी बहस के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 24 जनवरी और फिर छह फरवरी को बुलाई गई दूसरी और तीसरी बैठक भी इस कवायद को पूरा करने में विफल रही और दोनों बैठकों को महापौर का चुनाव किए बिना स्थगित कर दिया गया था।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :Delhi Municipal Corporationभारतीय जनता पार्टीBharatiya Janata Party (BJP)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतDelhi: MCD उपचुनाव 2025 के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत